टीजर से ज्यादा दमदार है ‘बादशाहो’ का ट्रेलर
मुंबई। फिल्म ‘बादशाहो’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर, टीजर और दो गाने लॉन्च हो चुके हैं। बादशाहो के टीजर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का टीजर 20 जून को लॉन्च हुआ था। फिल्म बादशाहो का ट्रेलर रॉयल ओपेरा हाउस मुंबई में लॉन्च हुआ है।
फिल्म के टीजर की तरह ट्रेलर में भी जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। बादशाहो के टीजर में केवल स्टार्स का एक्शन दिशा था ट्रेलर से एक्शन के ससाथ हॉट रोमांस भी नजर आया है। ट्रेलर लॉन्च से पहले स्टार कास्ट ने फिल्म के ट्रेलर के पोस्टर शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स पर छाया रहा फ्रेंडशिप डे का खुमार, ऐसे किया विश
ट्रेलर और टीजर दोनों की लॉन्चिंग से पहले कई पोस्टर लॉन्च किए जा चुके हैं। टीजर लॉन्च से पहले हर एक किरदार को अलग अलग पोस्टर के जरिए लॉन्च किया गया था।
ट्रेलर से पहले फिल्म के दो गाने ‘मेरे रश्के कमर’ और ‘पिया मोरे’ लॉन्च हो चुके हैं। पहले गाने ‘मेरे रश्केम कमर’ को अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज पर फिल्माया गया है। वहीं दूसरे गाने ‘पिया मोरे’ में इमरान हाशमी के सथ सनी लियोनी की हॉटनेस दिखी है।
यह भी पढ़ें: वीडियो: अक्षय कुमार ने दिया बहन की रक्षा न करने का संदेश
फिल्म के सभी गानों को अबतक काफी पसंद किया जा रहा है। इसके टीजर को भी काफी पसंद किया गया था। अजय देवगन, इमरान हाशमी और इलियाना डी-क्रूज के अलावा ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल बादशाहो का हिस्सा हैं।
मिलन लूथरिया द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की सीधी टक्कर आनंद एल राय की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ से होने वाली है। ‘शुभ मंगल सावधान’ में भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है।