बनारस की जिला जेल पर कैदियों का कब्जा, जेलर को बनाया बंधक

varanasi_landscape_1459579556वाराणसी के जिला जेल में हिंसा और फायरिंग से स्थिति बेकाबू हो गई है। हालात को संभालने के लिए वहां सीआरपीएफ की एक टुकड़ी भी पहुंच गई है। फिलहाल वहां तक फोर्स पहुंच नहीं पाई है। जेल को कैदियों ने अपने कब्जे में लिया है। घटना के बाद आधा दर्जन गैस सिलेंडर बाहर निकाला गया। कैदियों ने डिप्टी जेलर का सर फोड़ दिया है। प्राथमिक सूचना के अनुसार नागा यादव की किसी बात पर जेलर से हाथापाई हो गयी थी। इसके बाद जेल में बंदियों ने हंगामा कर दिया।बंदियों को काबू करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और जमकर बंदियों व पुलिसकर्मियों में मारपीट चली। जेल के अंदर अभी भी बवाल जारी है

कैदी बंदी महिला बंदीरक्षकों के साड़ी के सहारे भागने की फिराक में थे। वो पेड़ो पर चढ़ गए और वहा से जेल दीवाल कूद कर भगना चाहते थे। जेल अधिकारियों ने बैरकों में छुपकर किसी तरह से जान बचाई। जेल से सभी ज्वलंत सामग्री जैसे सिलेंडर वगैरह चकू बाहर निकाल लिये गए। मौके पे अभी भी फायरिंग चल रही है और महिला बंदीरक्षकों को बाहर निकाल लिया गया। जिला जेल की तरफ जाने वाले रास्ते सील कर दिए गए हैं साथ ही साथ जिला जेल इलाके में कर्फ्यू सा सन्नाटा पसरा हुआ है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से जिलाधिकारी राजमनि यादव ने कहा है कि जेल में बंधक बनाने जैसी कोई स्थिति नहीं ह

मौके पर एडीएम सिटी,एसपी सिटी और कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद हैं। बंदियो को वापस बैरक में लौटने के लिए कहा जा रहा है। एक डिप्टी जेलर को दीनदयाल ले जाया गया है। अगल-बगल रहने वाले जेल कर्मियों के परिवार वालों के अनुसार गोली चलने की आवाज लगभग 10 बजे के बाद सुनाई देने लगी है

जेल में हिंसा की खबरें सामने आ रही है। ये हिंसा तब हुई जब परेड हो रही थी। बुलेट प्रूफ के बगैर सुरक्षाकर्मियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। जिला जेल प्रशासन ने काफी देर तक घटना को छिपाए रखा। समाचार लिखे जाने तक जेल अधीक्षक आशीष तिवारी और जेलर विजय राय कैदियों के कब्जे में हैं।

LIVE TV