
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें फिलहाल कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। कर्नाटक में एक एफआईआर दर्ज होने के बाद अब मुंबई की बांद्रा कोर्ट में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ ट्वीट और इंटरव्यू के जरिए सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसको लेकर अदालत में एक याचिका दायर की गयी है। यह याचिका मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद नाम के याचिकाकर्ताओं ने दाखिल की है।

दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि कंगना अपने ट्वीट और टीवी चैनलों पर इंटरव्यू के जरिए हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा कर रही हैं। वहीं माना जा रहा है कि कोर्ट के इस आदेश और एफआईआर के बाद कंगना की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले कंगना पर 13 अक्टूबर को कर्नाटक पुलिस ने केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों के विरोध करने वालों को लेकर आपत्तिजनकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। यह मामला तुमाकुरू पुलिस की ओर से कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया था। आपको बता दें कि वकील रमेश नायक की ओर से ट्वीटर संदेश में दिये गये कंगना के पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा था कि इससे भावनाएं आहत हुई हैं और इलके लिए अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।