
मुंबई। मुकेश अंबानी ने हमेशा की तरह एक बार फिर से अपने ग्राहको को धमाकेदार तोहफा दिया है। दरअसल रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए फ्री सेवा 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दी है। जिससे अब ग्राहक 15 दिन और फ्री कालिंग और डेटा की सेवा ले सकेंगे।
यह भी पढ़े : रह रह कर नोटबंदी दे रही मोदी को दर्द, आरबीआई के सामने आई बड़ी चुनौती, फिर लगेंगी लाइने!
बता दे कि, कंपनी ने अपने जियो ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अप्रैल तक की मोहलत दी है। इससे पहले यह स्कीम 31 मार्च तक के लिए ही थी। दरअसल, जो यूजर्स अब तक जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाए थे, वे अब 15 अप्रैल तक यह मेंबरशिप ले सकेंगे। हालांकि साथ में यूजर्स को जियो स्कीम का फायदा उठाने के लिए कंपनी की ओर से निर्धारित टैरिफ प्लान को भी रिचार्ज कराना होगा।
यह भी पढ़े : छोटी सी भूल बनी मोदी के जी का जंजाल, देश का सबसे बड़ा तबका छेड़ सकता है बगावत
वहीं जिन ग्राहकों ने जियो प्राइम रजिस्ट्रेशन के साथ 303 रूपए का टैरिफ करवाया है, उनका टैरिफ अब जुलाई के लिए आगे बढ़ा दिया जाएगा।