फिर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं पूर्व मुख्यमंत्री, दिए ये संकेत

Reporter- Ram anuj bhatt

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह एक बार फिर बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। माना जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर तेज हुई बहस में कल्याण सिंह पार्टी का सहयोग कर सकते हैं। कभी राम मंदिर आंदोलन के चलते कुर्सी गवानी पड़ी थी।

राजस्थान के राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पांच सितंबर को वह लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। ताया जा रहा है कि कल्याण सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सीएम योगी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

जानिए बॉलीवुड जगत कि बड़ी खबरे , मिशन मंगल ने ऑस्ट्रेलिया में मनाया अपना रिकॉर्ड…

सियासी गलियारे में यह बात तेजी से फैल रही है कि कल्याण सिंह को लाने का मकसद सिर्फ राम मंदिर निर्माण में वह बीजेपी का सहयोग करने के लिए राजनीति में वापसी कर सकते हैं। राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नायकों में से एक कल्याण सिंह भी थे। जिसके चलते वह सक्रिय राजनीति में नजर आएंगे। साथ ही बीजेपी की राजनीति को धार देंगे। प्रदेश में 117 सीटों पर लोध जाती के लोग सिधे प्रभावित करते हैं।

LIVE TV