फर्रुखाबाद में बुलंद हुए दबंगों के हौसले, टेंपो चालक को किया चाकुओं से घायल

रिपोर्ट:- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

फर्रुखाबाद में दबंग शोहदों के हौसले बुलंद है पुलिस चौकी क्षेत्र के निकट दबंग ने टेंपो चालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चौकी के सिपाही ने घायल रवी को कोतवाली पहुंचाया।

कोतवाली के मुंशी ने थाना मऊ दरवाजा टाउनहाल के निकट काशीराम कॉलोनी रामनिवास के 22 वर्ष घायल पुत्र रवी को उपचार के लिए तुरंत ही लोहिया अस्पताल भिजवा दिया।

चाकू से हमला

रवी के बाएं कंधे पर काफी गहरा चाकू मारा गया जिससे वह लहूलुहान हो गया। लोहिया अस्पताल में सर्जन डॉ गौरव मिश्रा ने रवी का उपचार तथा डॉ प्रदीप ने डॉक्टरी परीक्षण किया।

रवी ने बताया कि मैं आज सुबह अपना टेंपो लेकर तिकोना चौकी पुलिस के निकट से गुजर रहा था तभी दो बाइकों से आए पांच युवकों ने घेरकर मुझे पकड़ लिया और पिटाई के दौरान ही मार डालने के लिए चाकू मारा।हमलावरों में एक युवक को पहचान लिया जो पूर्व सभासद परसोत्तम वर्मा का पुत्र है।

पीलीभीत में सामने आया अवैध खनन में अधिकारियों की मिलीभगत का मामला

रवी ने बताया कि कुछ युवकों का कॉलोनी में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था बीते दिनों वाइको से गए युवकों ने युवती के परिजनों से झगड़ा किया था तब मैंने व मोहल्ले वालों ने युवकों को मारपीट कर खदेड़ दिया था।

भागते समय युवक अपनी दो बाईके छोड़ गए थे। बाइके थाना मऊदरवाजा पुलिस ले गई थी। उन्हीं लड़कों ने रंजिश के कारण जानलेवा हमला किया है।

LIVE TV