रालोद पर सपा में फैमिली ड्रामा शुरू, गठजोड़ से थिंकटैंक नाराज

प्रोफेसर रामगोपाल यादवलखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) के गठजोड़ से पहले ही फैमिली ड्रामा शुरू हो गया है। सपा के वरिष्‍ठ नेता और थिंक टैंक माने जाने वाले प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने रालोद का विरोध शुरू कर‍ दिया है।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव नाराज

खबरों के मुताबिक प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी आलाकमान को अपने विरोधी तेवर से रूबरू करा दिया है। पार्टी रालोद से गठबंधन को लेकर पसोपेश में पड़ गई है।

वहीं, रालोद और सपा में गठजोड़ करा रहे मंत्री शिवपाल यादव का कहना है कि बीजेपी को हराने के लिए यह गठबंधन जरूरी है। साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सभी दल एक होने की जरूरत है। उन्होंने साफ किया है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही है।

हालांकि शिवपाल ने यह भी कहा है कि रालोद प्रमुख अजित सिंह को सपा के टिकट पर राज्यसभा भेजने जैसी कोई चर्चा नहीं हुई है। गठबंंधन समेत अन्य मुद्दों पर आखिरी फैसला मुखिया मुलायम सिंह यादव ही करेंगे।

इससे पहले खबरें आ रही थीं कि मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भी इस गठबंधन से नाखुश हैं। हालांकि इस बारे में अखिलेश ने अभी तक कुछ साफ नहीं किया है।

समाजवादी पार्टी पश्चिम यूपी में अपनी पैंठ बनाना चाहती है। पार्टी के नए सिपहसालार अमर सिंह ने मुलायम को रालोद को जोड़ने का मंत्र दिया है। मुलायम भी इस पर राजी हैं। यही वजह है कि शिवपाल को इस अहम गठबंधन को पक्का करने का काम दिया गया है।

 

 

LIVE TV