चीन के खुफिया सैन्य ठिकानों की पोल खोल सकता है ‘पोकेमॉन गो’
बीजिंग। चीन की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने रियलिटी गेमिंग ऐप ‘पोकेमॉन गो’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है| एजेंसियों को डर है कि पोकेमॉन गो चीन के ख़ुफ़िया आर्मी बेसों की पोल खोल देगा|
इस बात को लेकर चीन के शीर्ष अधिकारी इस एप के देश में रिलीज होने का विरोध कर रहे हैं| उनका मानना है कि इससे लोगों के बीच चीन की सीक्रेट बातें खुल जाएंगी| इस गेम को खेलने वाले ही देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन जाएंगे|
चीनी की ख़ुफ़िया रिपोर्ट्स की मानें तो पोकेमॉन गो से मिला डाटा सीधे अमेरिका स्थित कंपनी के पास जाएगा| जिसे दुश्मन देश चीन के खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं|
अधिकारियों को यह भी डर सता रहा है कि इस गेम के बहाने विदेशी जासूस चीन के सीक्रेट मिलिटरी बेसों की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं|