पेट्रोल पंप के समीप कबाड़ गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी !

रिपोर्ट – संदीप श्रीवास्तव

आजमगढ़: जिले के नगर के एलवल मुहल्ले में पेट्रोल पम्प के समीप एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गयी। आग लगने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी।

लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं | वहीं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि एलवल मुहल्ले में एक व्यक्ति का कबाड़े का गोदाम है आज दोपहर अचानक उसमें आग लग गयी।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम !

जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया। मौके पर पहुंचे फायरकर्मी ने आग बुझाने की कोशिश के साथ ही आस-पास के घरों से लोगों को बाहर निकलने की सलाह दी।

किसी तरह से फायरकर्मीयों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया।

LIVE TV