पीलीभीत में सामने आया अवैध खनन में अधिकारियों की मिलीभगत का मामला

Report:- Ritik dwivedi/Pilibhit

पीलीभीत क्षेत्र में पुलिस व राजस्व विभाग की मिलीभगत से आए दिन अबैध खनन के मामले सामने आ रहे है। बीती रात बीसलपुर सीओ प्रवीण मलिक ने बरखेड़ा थाना क्षेत्र में बालू का खनन करते हुए 5 ट्रैक्टर-ट्राली व एक जेसीबी को पकड़ा।

अवैध खनन

लेकिन लिखापड़त में सिर्फ 4 ही ट्रेक्टर ट्राली दिखाई, जिसके बाद छुटवहिये पर तो कार्यवाही कर दी गई। लेकिन जिसके इशारे पर खनन हो रहा था उसको साफ बचा दिया गया।

पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव भैसाहा गवालपुर में नदी किनारे बीती रात 5 ट्रैक्टर-ट्राली व एक जेसीवी से बालू का खनन हो रहा था। सीओ प्रवीण मलिक को मामले की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर छापेमारी की।

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले हो जाए सावधान! अब सुलतानपुर और कुतुब मीनार के बीच नहीं चलेगी मेट्रो

इस दौरान वहा 5 ट्रैक्टर-ट्राली व एक जेसीबी को थाने में ले आए लेकिन साहब ने कागजों में चार ही ट्रैक्टर-ट्राली दिखाई,इसके पीछे का क्या कारण है यह तो साहब खुद ही जानते होगें।

मामले में लेखपाल की ओर से ट्रैक्टर-ट्राली चालाकों के बिरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वहीं खनन कराने बाले माफिया पर तो पुलिस ने कार्यवाही नहीं की लेकिन छुटभइयो पर कार्यवाही दिखाकर खुद की पीठ थपथपावा ली।

LIVE TV