पीएम मोदी ने किया गौरक्षकों का अपमान, 2019 में सिखाएंगे सबक

पीएम मोदीनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौरक्षकों पर दिए बयान के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पीएम पर निशाना साधा है। हिंदू महासभा का कहना है कि पीएम मोदी ने ऐसा बयान देकर गौरक्षकों का अपमान किया है। इसके लिए उन्‍हें माफी मांगनी चाहिए।

आपको बता दें कि बीते दिन जनता से सीधे संवाद करते हुए टाउनहॉल में पीएम मोदी गौरक्षकों पर भड़क उठे थे। उन्‍होंने कहा था कि गौरक्षा के नाम पर जिन लोगों ने अपनी दुकानें खोल रखी हैं, उन्‍हें ये जल्‍द से जल्‍द बंद कर देनी चाहिए। मोदी ने कहा कि गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी कतई बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी।

पीएम मोदी के इसी बयान को लेकर हिंदू महासभा के राष्‍ट्रीय महासचिव मुन्‍ना कुमार शर्मा ने कहा कि उन्‍होंने गौरक्षकों और गौसेवकों का अपमान किया है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में गौहत्‍या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का देशवासियों से जो वादा किया था, उससे पूर्ण रूप से किनारा कर लिया है। प्रधानमंत्री ने अपने वादों से मुंह छुपाने के लिए गौरक्षकों पर ही ठीकरा फोड़ने का काम किया है।

मुन्‍ना कुमार शर्मा ने कहा कि अगर गौरक्षक अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं तो मोदी सरकार क्या कर रही है। उन्‍होंने कहा कि अगर सरकार गौरक्षा का काम ठीक से करती तो गौरक्षकों को यह काम करने की जरूरत ही नहीं होती।

हिंदू महासभा नेता शर्मा ने गौरक्षकों का समर्थन करते हुए कहा कि देश के गौरक्षक बिना डरे गौसेवा का कर्म करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी ने देश भर में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया तो देश की जनता उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगी।

LIVE TV