इस्लामाबाद। कभी पीएम मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपनी एक सेल्फी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक मौलवी के साथ कुछ सेल्फी शेयर कीं, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं।
पीएम मोदी को दे चुकी हैंं धमकी
इतना ही नहीं कंदील ने मुफ्ती साहब के साथ अपना वीडियो भी पोस्ट किया है। बलोच और अब्दुल कवी, इफ्तार के दौरान एक होटल में मिले थे। सेल्फी में कंदील और मुफ्ती अब्दुल कवी एक दूसरे के बेहद करीब बैठे हुए दिख रहे हैं। कंदील उनकी टोपी पहनकर फोटो ले रही हैं।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के केंद्रीय मंत्री सरदार युसूफ ने मुफ्ती की रुअत-ए-हलाल कमेटी से सदस्यता निलंबित कर दी। धार्मिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तस्वीरें विवादास्पद हैं। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मुफ्ती की नेशनल उलेमा मुशेख काउंसिल से भी सदस्यता निलंबित कर दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि मुफ्ती और मॉडल की फोटो के मामले को नेशनल उलेमा मुशेख काउंसिल के पास भेजा गया है। तब तक मुफ्ती को इस बैठक में जाने की इजाजत नहीं होगी।
पाकिस्तानी मीडिया से कंदील ने कहा, मैं इमरान हाशमी से मिलना चाहती थीं। इसके लिए किसी ने मुझे मुफ्ती साहब से मिलने की सलाह दी। मुफ्ती साहब से बात होने के बाद वह राजी हो गए। उन्होंने कंदील को एक होटल में बुलाया और वहीं अपने प्यार का इजहार कर दिया। कंदील ने कहा, ‘मुफ्ती ने मुझसे कहा कि इमरान बूढे हो गए हैं और मैं अभी जवान हूं। मेरे साथ रिश्ता बनाने पर सोचो।’ कंदील ने यह भी कहा कि धर्मगुरु सार्वजनिक तौर पर उनके लिए अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं।
हालांकि इस पूरे मामले पर अब मौलवी का कहना है कि कंदील बलोच उनकी बेटी की तरह हैं और वे उन्हें सही रास्ते पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। मौलवी ने कहा कि वह कंदील से उनके जोर देने की वजह से ही मिले। उन्होंने वादा किया है कि वो न केवल रोजे रखेंगी बल्कि रोजाना नमाज भी पढ़ेंगी।
कंदील वही मॉडल हैं, जो कुछ वक्त पहले भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को ऑनलाइन बुरा भला कह चुकी हैं। वे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लिए भी अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं। अटकलें थीं कि वे बिग बॉस में भी हिस्सा ले सकती हैं।