
केलीफोर्निया। पाउडर से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने का दावा कुछ साल पहले एक महिला ने किया था। इस महिला का नाम डेबोराह गिआन्नेचिनी है। महिला ने कंपनी पर आरोप लगाया कि जान्सन एंड जानसन कंपनी के बेबी पाउडर के इस्तेमाल से ही उसे कैंसर हो गया था। जिसपर उसने इस पाउडर की कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया और उसे कोर्ट तक घसीट कर ले गयी।
गिआन्नेचिनी ने बताया कि वह इस पाउडर को सालों से शरीर पर लगा रही थी। कंपनी का दावा था कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया और कहा कि महिला के कैंसर के लिए कंपनी जिम्मेदार है।
यही नहीं कोर्ट ने आदेश दिया कि कंपनी इस महिला की बीमारी की भरपाई करेगी और गिआन्नेचिनी को भरपाई के तौर पर 70 मिलियन डॉलर देगी, यानी कि तकरीबन 455 करोड़ रुपये। अब कंपनी ने कोर्ट की बात मानते हुए महिला को इस राशि का भुगतान कर दिया है।