पहली AI महिला न्यूज़ एंकर को लांच किया चीन ने, विडियो हो रहा वायरल..

कुछ महीने पहले एक कॉन्सेप्ट वीडियो सामने आया था जिसमें दिखाया गया था एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस रोबोट समाचार पढ़ रहा है, वहीं अब चीन ने इसे हकीकत में बदलते हुए दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित महिला समाचार वाचक को लॉन्च करके दुनिया का चौंका दिया है।

इस एंकर का नाम शिन शाओमेंग है।

महिला न्यूज़

गौर करने वाली बात यह है कि शाओमेंग ने मंगलवार को चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के चैनल पर समाचार भी पढ़ी।

साथ ही एजेंसी ने जानकार दी ही कि शाओमेंग मार्च 2019 में चीन में होने वाली द्विपक्षीय राजनीतिक बैठक में हिस्सा भी लेगी।

6 मार्च को भारत में लांच होगा Meizu Note 9, यूजर्स को मिलेगा 48 MP कैमरा…

गौरतलब है कि इससे पहले शिन्हुआ ने ही साल2018 में दुनिया का पहला एआई आधारित न्यूज एंकर (पुरुष) पेश किया था।

हालांकि यह जितना रोचक है, उतनी ही चिंता की भी बात है, क्योंकि एमआई रोबोट की अधिकता के कारण इंसानों की नौकरी खत्म हो सकती है।

LIVE TV