‘शैतान’ बनकर पराग इस टीवी शो से कर रहे वापसी
मुंबई| टेलीविजन धारावाहिक ‘ब्रह्मराक्षस-जाग उठा शैतान’ में अभिनेता पराग त्यागी खतरनाक राक्षस के रूप में वापसी करने जा रहे हैं, जो नव-विवाहित जोड़े के जीवन में तबाही लाने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें; फराह ने ‘रॉक ऑन 2’ के स्पेशल गाने को किया कोरियोग्राफ
टेलीविजन चैनल जीटीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में रैना और ऋषभ की कहानी सुनाई जा रही है, जो कमलपुरा में एक शादी के लिए जाते हैं और वहां उनका सामना ब्रह्मराक्षस से होता है, उनमें से एक मर जाता है और इसके बाद वह ब्रह्मराक्षस को हराने का निर्णय लेते हैं।
यह भी पढ़ें; सगाई टूटने से बेहद दुखी है ये सिंगर
पराग महानायक अमिताभ बच्चन के साथ लोकप्रिय फिल्म ‘सरकार’ के तीसरे सीक्वल में दिखाई देंगे।
वहीं इस शो में वापसी के लिए वह काफी उत्साहित हैं।
पराग ने कहा,”मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
पराग त्यागी के साथी कलाकार
इसमें क्रिस्टल डीसूजा भी दिखेंगी, साथ ही अभिनेता करण छाबड़ा, शिवम के किरदार में नजर आएंगे।
करण इस शो के लिए बहुत उत्साहित हैं।
इसमें अहम शर्मा, रक्षंदा खान और किश्वर मर्चेट जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।