
न्यूयॉर्क। आम तौर पर गेमिंग का शौक रखने वालों को अपने बड़े-बूढों से भविष्य में कुछ ना कर पाने की हिदायत मिलती रहती है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि उनका यह शौक उनके भविष्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
पर क्या आप जानते हैं कि अपनी इसी मनमौजी स्वभाव और शौक के दम पर एक शख्स करोड़ों में खेल रहा है। बात कर रहे हैं अमेरिका के टाइलर ब्लेविंस की। जिनकी उम्र करीब 27 साल है। इन्होने गेमिंग के शौक के चलते ही आज वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां उन्होंने बीते साल 10 मिलियन डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपए) कमाए। टाइलर ने एक गेम फोर्टनाइट भी बनाया है।
खबरों के मुताबिक निंजा नाम से मशहूर टाइलर अपनी 70% आय का मुख्य स्रोत यूट्यूब और ट्विच (वीडियो का एक प्लेटफॉर्म) को बताते हैं। ब्लेविंस ने एपिक गेम्स नाम की कंपनी भी बनाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल इसका मुनाफा 3 अरब डॉलर (करीब 20 हजार करोड़ रुपए) रहा।
बता दें यूट्यूब पर टाइलर का अपना चैनल है। यूट्यूब पर उनके 2 करोड़ से ज्यादा व्यूअर्स हैं। वे चैनल पर पॉप-अप ऐड देखते हैं। ऐड से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा टाइलर को भी मिलता है। वहीं, यूट्यूब पर निंजा के वीडियोज को लाखों बार देखा जा चुका है।
ट्विच पर टाइलर के सवा लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। इनमें से 40 हजार से ज्यादा उनके वीडियो देखने के लिए पैसा चुकाते हैं। वीडियो देखने के लिए तीन तरह के ऑफर हैं। आप 4.99 डॉलर या 9.99 डॉलर या 25 डॉलर प्रति महीना चुका सकते हैं। लोगों के सब्सक्रिप्शन ज्यादा न लेने की स्थिति में ऐड से मिलने वाली आय टाइलर की मदद करती है।
एक आकलन के मुताबिक- पिछले साल लोगों ने 4 हजार घंटे (करीब 140 दिन) फोर्टनाइट खेला। टाइलर और उनकी पत्नी (मैनेजर) जेस कैलकुलेट करते हैं कितने सब्सक्राइबर हार रहे हैं और उन्हें कितने पैसों का नुकसान हो रहा है? फोर्टनाइट के दुनियाभर में 20 करोड़ रजिस्टर्ड प्लेयर्स हैं। पिछले साल जून से इनमें 60% का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें : नवाज की बढ़ीं मुश्किलें, जेल में खुद करना होगा ये काम, नहीं मिलेगा कोई सहायक
वहीं सैमसंग, उबर ईट्स और रेड बुल भी टाइलर के प्रायोजक हैं, लिहाजा इन कंपनियों से भी उनकी कमाई होती है। सितंबर में टाइलर ईएसपीएन द मैगजीन के कवर पर छपे थे।
कई लोगों ने सवाल पूछा था कि क्या वे एथलीट हैं? इस पर टाइलर ने कहा था कि खुद को बिजनेसमैन मानने की बजाय वे छोटी-सी कॉफी की दुकान में बैठकर गेम खेलने वाला मानते हैं।
ये हैं दिल्ली के टॉप 5 म्यूज़ियम जहां घूमना अब होगा बेहद सस्ता
बता दें मार्च 2018 में ब्लेविंस रैप सिंगर ड्रेक के साथ एक लाइव वीडियो में देखे गए थे। इसे 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। इसी के बाद टाइलर सोशल मीडिया पर मशहूर हो गए।