नौकरी का पिटारा, 200 से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती

download (20)एजेंसी/ पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ ने ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ के  तहत चीफ नर्सिंग ऑफिसर, असिस्टेंट डायटीशियन, स्टोर कीपर और स्टेनोग्राफर समेत अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है।

इन पदों पर कुल संख्या 281 है। निर्धारित पदों पर 18 से 50 वर्ष (पदानुसार) तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इन पदों पर शै‌क्षणिक योग्यता के तहत अलग-अलग शै‌क्षिक योग्यता की मांग क‌ी गई है।  वेतनमान के तौर पर निर्धारित पदों के अनुसार 5,200-39,100 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।उपरोक्त सभी पदों पर उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन के सभी चरणों को पूरा करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसके प्रिंटआउट को अपने पास रख लें।

आवेदन शुल्क के तहत सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 1,000 रुपये वहीं आरक्षित वर्ग को 500 रुपये भारतीय स्टेट बैंक में चालान के माध्यम से जमा कराना होगा। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.pgimer.edu.in पर लॉग ऑन करें।

LIVE TV