नोटबंदी का साइड इफेक्ट, नही लाया पैसा तो पत्नी ने बंद किया पति का खाना
अलवर। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से एक तरफ जहां कालाधन रखने वालों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ नोटबंदी से परेशान एक पत्नी ने गुस्से में आकर बुजुर्ग पति का खाना ही बंद कर दिया। गुस्से में आग-बबूला इस पत्नी ने अपने पति को तीन दिन तक खाना न देने का फैसला कर लिया।
मामला भरतपुर जिले का है, जहां इस 73 वर्षीय पति की गलती बस इतनी है कि वह बैंक से पैसे नहीं निकाल पा रहे। पत्नी की सुनाई इस सजा से परेशान पति रामपाल ने बैंक मैनेजर से गुहार लगाई और उनसे पैसे देने को कहा लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
पत्नी की पताड़ना की यह खबर जैसे ही मोहल्ले में फैली रामपाल के पड़ोसी उन्हें बचाने पहुंचे और पत्नी से इतनी कठोरता न दिखाने के लिए कहा। अंत में रामपाल को खाना तो मिला, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिल पाया।
दरअसल, पिछले एक महीने से तकरीबन रोजाना ही बैंक की कतार में खड़े होने के बावजूद रामपाल पैसे नहीं निकाल पा रहे थे। लगातार बगैर पैसों के घर लौटने से परेशान होकर पत्नी ने रामपाल को खाना न देने का फैसला सुना दिया।
रिटायर्ड कर्मचारी रामपाल बैंक गए, मैनेजर से 5,000 रुपए निकालने का निवेदन किया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई क्योंकि बैंक में पैसे नहीं थे।