
मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर बड़ी बहस चल रही है। जहां कंगना रनौत ने इस मामले पर मोर्चा खोल रखा है। वह अक्सर स्टार किड्स की इसी बात को लेकर आलोचना करती हैं।

बता दें की आलिया भट्ट और करण जौहर तो उनके निशाने पर अक्सर आ जाते हैं। कई स्टार्स नेपोटिज्म को लेकर कंगना का समर्थन भी कर चुके हैं। हाल में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीक ने इस पर जवाब दिया।
दरअसल फिल्मी परिवारों से नहीं आने वाले एक्टर्स के बॉलीवुड में ज्यादा स्ट्रगल को के सवाल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- फिल्म जगत के बारे में अच्छी बात यह है कि अगर आप प्रतिभाशाली हैं तो देर-सवेर लोग उसकों पहचान लेंगे।
वहीं नवाज कहते हैं कि, ‘यह ऐसा नहीं है कि राह चलता कोई भी इंसान कह दे कि उसे काम नहीं मिल रहा। इसमें समय लगता है। अगर आप में प्रतिभा है तो आपको कोई नहीं रोक सकता।
देखा जाये तो यह कहना गलत होगा कि फिल्म उद्योग में केवल फिल्मी सितारों के बच्चों को ही काम मिलता हैं। प्रतिभा के दम पर ही आप यहां टिक सकते हैं।
वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी अगली रोमांटिक फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में मौनी रॉय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=eZD9MailPkU