नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर PM मोदी ने किया याद, राष्ट्रपति कोविंद ने भी अर्पित की श्रद्धांजली

आज यानी शनिवार को देश की पराक्रमी स्वातंत्रता सेनानियों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता जी बोस को याद करते हुए व भारत के लिए उनके बलिदान को शत-शत नमन किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में नेता जी को याद करते हुए लिखा कि, “महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।”

इसी कड़ी में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नेता जी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती वर्ष के समारोहों के शुभारंभ के अवसर पर उनको सादर नमन। उनके अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ ​​के रूप में मना रहा है। नेताजी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया।”

इसी के साथ राष्ट्रपति कोविंद ने आगे कहा कि, “भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं। उनकी देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने आज़ादी की भावना पर बहुत बल दिया और उसे मजबूत बनाने के लिए हम पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं।”

LIVE TV