नीति टेलर को इस खास ने दिया सरप्राइज

नीति टेलरमुंबई| मुंबई में टेलीविजन धारावाहिक ‘गुलाम’ की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री नीति टेलर उस वक्त चौंक गईं, जब उनके माता-पिता अचानक दिल्ली से यहां आ धमके। टेलीविजन चैनल लाइफ ओके के धारावाहिक में शिवानी की भूमिका निभा रहीं नीति अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताने की योजना बना रही हैं।

नीति ने कहा, “वाकई, मैं अपनी भावनाएं नहीं व्यक्त कर सकती। मैं अपने माता-पिता से मुश्किल से ही मिल पाती हूं, क्योंकि मैं उनके साथ नहीं रहती। उनके साथ थोड़ा समय बिताना मेरे लिए बड़ी बात है। मुंबई में अकेले रहती हूं, इसलिए घर की बहुत याद आती है और अक्सर मैं उदास रहती हूं। उनके हंसते हुए चेहरे देखकर मुझे बहुत खुशी और ताजगी मिली है।”

‘गुलाम’ में परम सिंह और विकास मानक्ताला जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

LIVE TV