
नीति आयोग संचालन परिषद की पांचवी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सवा करोड़ जनता के सपने ‘न्यू इंडिया’ को साकार करने का प्रण दोहराया। उन्होंने उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के नारे के साथ सभी से एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि देश के हर व्यक्ति को स्वस्थ्य, सशक्त और जीने की सुलभता उपलब्ध कराई जाएगी। मोदी ने कहा, हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न न्यू इंडिया का सपना पूरा कर अनोखे अंदाज में मनाएंगे।

दोगुनी होगी किसानों की आय
मोदी ने कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो जाएगी। इसके लिए कृषि क्षेत्र में ढांचागत सुधार होंगे। इसके लिए सरकार शीघ्र ही एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेगी। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर जोर देकर आमदनी में बढ़ोतरी की जा सकती है। कोल्ड चेन की स्थापना से कृषि उत्पाद की बर्बादी घटेगी और सप्लाई चेन बेहतर हो सकेगी। मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत योजन को अब स्वच्छ भारत जन आंदोलन बनाना होगा।
Father’s Day 2019: आखिर कहां से शुरुआत हुई आज के खास दिन की…
बजट में शामिल होंगे सुझाव
नीति आयोग उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया, बैठक बेहद सफल रही। इस दौरान राज्यों ने बेहद उर्जावान तरीके से अपनी बातों को रखा। यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जबकि केंद्रीय बजट को बनाने की प्रक्त्रिस्या चल रही है। ऐसे में राज्यों से आए महत्वपूर्ण सुझावों को इसमें भी शामिल किया जा सकता है।