
गोवा। गोवा में आज से शुरू होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भारत और रूस के बीच कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। बताया जा रहा है कि भारत और रूस के बीच रक्षा क्षेत्र में अहम करार होंगे। शनिवार को दोनों देश 3340 करोड़ रुपए के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
दोनों देश के बीच होने वाले इस समझौते में रूस भारत को जमीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलों की आपूर्ति करेगी। एस-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम से विमानों, मिसाइल्स और ड्रोन्स को निशाना बनाया जा सकेगा। रूस ने इस सिस्टम को सीरिया में तैनात कर रखा है। अगर भारत यह डील साइन करता है तो वह चीन के बाद ऐसा सिस्टम खरीदने वाला दूसरा देश होगा।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दफ्तर क्रेमलिन के अधिकरी यूरी उशकोव के अनुसार गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान रक्षा संबधित समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। समझौते पर हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के सामने होगा। ब्रिक्स में चीन, रूस, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।