अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जब से मां बनी हैं तब से उनके फैंस उनकी बेटी वामीका की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं। एक्ट्रेस और उनके पति विराट कोहली अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी हैं। जिस वजह से अनुष्का और विराट ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा अपने फैंस को नहीं दिखाया है। लेकिन आज अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा के जन्मदिन के खास मौके पर अभिनेत्री ने अपने पिता की कई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में से उनकी बेटी वामीका नाना की गोद में दिखाई दे रही है।

अभिनेत्री ने पिता अजय कुमार शर्मा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘1961 के स्पेशल एडीशन- मेरे पापा के 60 गौरवशाली सालों को सेलिब्रेट कर रही हूं। हमें बड़ा करते उन्होनें हमें सच्चाई, दया, स्वीकृति और सही होने की शक्ति सिखाई है। और हमेशा दिमाग की शांति पर जोर दिया जो हमेशा सच और परेशान न होने से आती है। हमेशा मुझे काफी सारे तरीकों से इंस्पायर किया। ऐसे सपोर्ट किया जितना उनके बदले में मैं कभी नहीं कर पाऊँगी, और मुझे इतना प्यार किया जितना सिर्फ वो ही कर सकते हैं। लव यू पापा। अपकों 60वां जन्मदिन मुबारक हो।’

कई तस्वीरों में से एक तस्वीर में नन्ही अनुष्का उनकी गोद में नजर आ रही हैं। एक और तस्वीर में उनकी बेटी वामीका अपने नाना की गोद में हैं। इन तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पोस्ट पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।