नए साल में पीएम संग छलकाइए जाम, क्लब और बार में लाइव देखिए देश के नाम संबोधन
नई दिल्ली। नये साल का जश्न मनाने के लिए खचाखच भरे नाइट क्लब, सड़कों पर मस्ती करते युवा और प्रेमी युगल। वाकई ये नजारा कुछ अलग ही होगा। लेकिन अगर इसी सब के बीच करोड़ों युवाओं के दिल की धड़कन बन चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन हो। तो ये नजारा जश्न में जाम छलकाने वालों के लिए समा बांध देगा।
नये साल का जश्न
पीएम मोदी बार और रेस्तरां में 31 दिसंबर की शाम शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन की स्क्रिनिंग करने की योजना बना रहे हैं। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर साल 2016 की आखिरी शाम 7.30 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
अंग्रेजी अखबार मेल टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सोशल-कैफे एंड बार के कल्चर मैनेजर सिद्धार्थ कुमार के हवाले से लिखा है। जब लोग दो महीने से बैंकों की लाइनों में खड़े थे, ऐसे में हमें पीएम मोदी की लाइव स्पीच दिखाकर खुशी होगी।’
खबरों के मुताबिक बार मैनेजर्स का कहना है कि कई ग्राहक मोदी की स्पीच की व्यवस्था के बारे में पूछने के बाद ही अपनी टेबल बुक करा रहे हैं। सीपी स्थित द वॉल्ट कैफे के मैनेजर के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है, ‘लोग यूट्यूब, टि्वटर और न्यूज पोर्टल से अपडेट के साथ ही भाषण को लाइव सुनने में ज्यादा कंफर्ट महसूस करेंगे। इसलिए हम लोग इसकी स्क्रिनिंग का ऑप्शन रख रहे हैं।
रिपोर्ट में सीनियर पुलिस अधिकारी ने हवाले से लिखा गया है, ‘जिन पब और रेस्तरों में पीएम मोदी के स्पीच की स्क्रिनिंग की व्यवस्था की गई है, उनसे संपर्क किया जाएगा और उसके हिसाब से पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।’
एक अन्य पब ने बताया है कि उनके पास सैटेलाइट कनेक्शन और दो प्रोजेक्टर्स तैयार रखे हैं। वहीं नेहरू प्लेस के द फ्लाइंग सॉसर कैफे का कहना है हमने नए साल के जश्न के लिए लाइव म्यूजिक का इंतजाम किया है। हालांकि, हमने ग्राहकों के लिए भाषण की स्क्रिनिंग का ऑप्शन भी रखा है।
31 दिसंबर की शाम को पीएम मोदी नोटबंदी पर बोलेंगे और कुछ और घोषणाएं कर सकते हैं। पुलिस भी पीएम मोदी के भाषण में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए अलर्ट है।