देश में है बदलाव की जरूरत और जल्द होगी हल क्रांति: राकेश टिकैत
शामली में किसान नेता राकेश टिकैत ने अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की। इस दौरान उनके समर्थन के लिए सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ काफिले पहुंचे। राकेश टिकैत ने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही हल क्रांति होगी। देश में अब बदलाव की जरूरत आ गई है। सरकार हमारे इतिहास को ही खत्म करना चाहती है। लिहाजा आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन होगा और जनता इस आंदोलन में हमारे साथ है।
आपको बता दें कि किसानों की विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शामली कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। किसानों की मांग है कि जिले के तीन शुगर मिलों पर गन्ना किसानों के 650 करोड रुपए से ज्यादा बकाया है इसका भुगतान किया जाए। इसी के साथ दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस हाईवे पर शामली जनपद के किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया व 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को सरकार ने बंद कर दिया है इन पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाए। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बकाया गन्ना भुगतान, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस हाईवे का उचित मुआवजा, बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के विरोध में यह धरना शुरू हुआ है। शामली जिले का 650 करोड़ रुपये गन्ने का बकाया भुगतान, किसान आज परेशान है। 10 साल पुराने टैक्टर बंद कर दिए, यह अन्याय है, सरकार हमारे घरों पर हमला कर रही है, हम बचाव कर रहे है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री अजय टेनी का नाम ना लेते हुए उस पर भी निशाना साधा गया। राकेश टिकैत ने कहा की किसान कुछ बोले तो मुकदमा, मंत्री गाली दे तो उनके प्रवचन। एक तिहाड़ जेल है, उसमे जाना पड़ेगा। बीजेपी का एक ताबीज(बिल्ला) लगा लो, फिर कही घूमो। भाजपा सबको अपनी पार्टी में शामिल कर रही है, यहां भी सरकारी संगठन बने हुए है। देश के इतिहास को खत्म करना चाहते है, कोर्स भी अपने हिसाब से पढ़ना चाहते है।इतिहास बचाए रखना है तो आंदोलन करना पड़ेगा। देश मे हल क्रांति होगी।हम इस लड़ाई में जनता के साथ है।