‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू होते ही दीपिका ‘बैन’

 दीपिकामुंबई : फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग तमाम दिक्कतों के बाद अब शुरू हो गई है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के ‘घुमर’ गाने की शूटिंग से शुरू हुई है. इस गाने की शूटिंग महबूब स्टूडियो में हो रही है.

संजय लीला भंसाली ने ऐहतियात के साथ इस गाने के शूटिंग शुरू की है. ताकि सेट से दीपिका का लुक लीक न हो जाए. दीपिका का लुक बाहर के लोगों के लिए बैन करने के मकसद से सेट को चारों ओर से कवर किया गया है. स्टार्स को अपने मोबाइल फोन सेट पर इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं है.

खबरों के मुताबिक दीपिका ने इस गाने में लाल रंग की ड्रेस पहनी है. इस गाने में वह राजस्थान का फेमस डांस घूमर करेंगी.

दीपिका का लुक

इस गाने में दीपिका के लुक का खास ख्याल रखा गया है. उनकी ड्रेस से लेकर ज्वैलरी खूबसूरत है.

फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में हैं, जिनका विवाह राजा रावल रतन सिंह से हुआ है. राजा के रोल में शाहिद कपूर हैं. रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं, जिसे पद्मावती से प्यार हो जाता है.

राजस्थानी परंपरा में घूमर एक परंपरागत लोक नृत्य शैली है, जिसमें केवल महिलाएं ही हिस्सा लेती हैं. घूमर का अर्थ है घूमकर नाचना. नृत्य में महिलाएं अस्सी कली का घाघरा पहन का गोल घूमते हुए डांस करती हैं.

LIVE TV