दिल्ली में Lockdown लगने को लेकर CM केजरीवाल ने किया ट्वीट, ज़रूर देखें

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना को लेकर स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। दिल्‍ली में पिछले आठ दिन से लगातार 100 से कम कोरोना के नए मामले आ रहे हैं और एक्टिव केसों की संख्‍या एक हजार के आंकड़े से भी नीचे पहुंच गई है। कोरोना की संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट आ रही है।

कोरोना के मामलों में आ रही इस गिरावट के बावजूद भी दिल्‍ली सरकार सजगता के साथ कदम उठा रही है। यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही कि कोरोना प्रतिबंधों में दी गई रियायत के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के मामले फिर से न बढ़ें, इसके लिए हर जरूरी कदम सरकार उठा रही है।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “आज DDMA की बैठक में ‘Graded Response Action Plan’ पास किया गया। कब लॉकडाउन लगेगा और कब क्या खुलेगा, इसे लेकर अब संशय की स्थिति नहीं रहेगी। बैठक में कोरोना के Delta+ वेरिएंट को लेकर भी बात हुई, इस वेरिएंट को हमें दिल्ली में फैलने से रोकना है जिसके लिए सरकार हर ज़रूरी कदम उठा रही है।”

LIVE TV