
भारतीय अभिनेता दिलीप कुमार की पाकिस्तान में उनकी संपत्ती को लेकर उनके रिश्तेदार ने बड़ा दावा किया है। अपने दावे में उन्होंने कहा कि उनके पास अभिनेता की यहां स्थित हवेली की ‘पावर ऑफ अटार्नी’ है। साथ ही कहा दिलीप कुमार उन्हें अपनी यह संपत्ती उपहार में देना चाहते हैं। अभिनेता के रिश्तेदार फुआद इशाक जो की सरहद चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष भी हैं उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते समय इस बात को कहा। दावे के साथ उन्होंने कहा कि पेशावर स्थित उक्त संपत्ति की वैधानिक पावर ऑफ अटार्नी उनके पास है। दावा के अनुसार दिलीप कुमार ने 2012 में पावर ऑफ अटार्नी उनके नाम कराई थी।

बता दें कि दिलीप कुमार का पैतृक घर जो पाकिस्तान के पेशावर में स्थित है उसे बेचने का सरकारी प्रस्ताव खारिज हो चुका है। वहीं मौजूदा मालिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में स्थित दिलीप कुमार के पैतृक घर को सरकारी दर पर बेचने का सरकारी प्रस्ताव मौजूदा मालिक ने ठुकरा चुका है। आपको बता दें कि इस संपत्ति के मौजूदा मालिक ने इसे सरकारी दरों से बेचने से मना कर दिया है। इस घर को खरीदने के लिए 25 करोड़ कीमत रखी गई है।