हापुड़ में बदमाश लगातार व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी गली नंबर सात में एक व्यापारी सुशील कुमार पर फायरिंग कर दी। इसी के साथ दिनदहाड़े लाखो रुपए की लूट को अंजाम दे दिया। इस दौरान व्यापारी को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जमा है।

बता दें पूरा मामला हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी का है। जहां स्थित एक आश्रम के सामने बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखो रुपए की लूट को अंजाम दिया। बेखौंफ हथियारबंद बदमाशों ने बेधड़क होकर व्यापारी पर फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश भागने में कामयाब हो गए। वहीं घायल व्यापारी ने बताया कि करीब 2 दिन का कैश जो कि तीन से चार लाख के करीब था बदमाश लेकर फरार हो गये वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह जांच कर रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा
(इनपुट- दर्पण शर्मा)