सैमी से छिनी वेस्टइंडीज टी-20 टीम की कप्तानी

डैरन सैमीसेंट लुसिया: वेस्टइंडीज को दो बार टी-20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान डैरन सैमी को टी-20 टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया है। यह फैसला फ्लोरिडा में भारत के खिलाफ खेली जाने वाली दो टी-20 मैचों की श्रृंखला से पहले लिया गया है।

डैरन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज बना विश्व विजेता

सैमी ने हाल ही में भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को दूसरी बार विश्व विजेता का खिताब दिलाया था। डैरन सैमी ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी दी।

विश्व विजेता कप्तान ने वीडियो में कहा है, “मुझे कल सुबह फोन आया। मेरी चयनसमिति के अध्यक्ष से कुल 30 सेकेंड बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि वह टी-20 टीम की कप्तानी किसी और को दे रहे हैं और मैं अब टीम का कप्तान नहीं रहूंगा।”

सैमी ने कहा, “यह ठीक है, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि वेस्टइंडीज की क्रिकेट में सिर्फ डैरेन सैमी नहीं है। वह भविष्य की तरफ देख रहे हैं और मैं नए कप्तान को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे नहीं पता की उनके नाम की घोषणा की गई है या नहीं इसलिए मैं नाम नहीं ले सकता।”

सैमी ने कहा, “मेरी कप्तानी के दौरान दो विश्व कप जीतना सबसे बड़ी उपलब्धी है और यह लंबे समय तक मेरे साथ रहेगी।”

डैरन सैमी ने हालांकि कहा है कि वह अभी संन्यास की घोषणा नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “इससे मैं टी-20 या एकदिवसीय से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं सिर्फ अपने प्रशंसकों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों जिनके साथ मैंने काम किया उनका शुक्रिया अदा कर रहा हूं। जिन्होंने मुझे छह साल तक टीम की कमान सौंपी, लेकिन अब कप्तानी खत्म हो चुकी है और मैं आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं।”

LIVE TV