जल गई ट्यूबलाइट, अलग अंदाज में दिखा सलमान का चेहरा
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान अपने फैंस को एक के बाद एक शानदार तोहफा दिए जा रहे हैं. पहले अपकमिंग फिल्म ट्यूबलाइट का टीजर, पोस्टर और अब ट्यूबलाइट का दूसरा पोस्टर लॉन्च किया है. सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर किया है. इस पोस्टर में सलमान गले में जूते लटकाए हुए सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं. सलमान के अलावा एक वॉर सीन भी दिखाया गया है.
फिल्म के दूसरे पोस्टर में भी क्या तुम्हें यकीन है? लिखा है. इसका पहला पोस्टर 19 अप्रैल को लॉन्च किया गया था. इस पोस्टर में सलमान की पीठ दिखाई गई थी. पहले पोस्टर में भी सवाल किया गया था क्या तुम्हें यकीन है?
18 अप्रैल को टीजर में कुछ बच्चे ट्यूबलाइट को “जल जा, जल जा” बोल रहे हैं. यह वीडियो 14 सेकेंड का है, जिसे सलमान खान फिल्म्स नाम के यूट्यूब अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस टीजर को निर्देशक कबीर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है.
वीडियो का लिंक शेयर करते हुए कबीर ने लिखा- ईद मनाओ ट्यूबलाइट के साथ. फॉलो करो सलमान खान, कबीर खान अमर बुताला को.
टीजर में जिन बच्चों की आवाज सुनाई दे रही है. वह बच्चे सलमान खान की सोसायटी के हैं. यह सभी बच्चे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बिल्डिंग में रहते हैं.
Peace, Respect, Love and Light in your life from the Tubelight team . pic.twitter.com/BXjkn0Xc9m
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 20, 2017