टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारी की जमकर धुनाई, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी बीजेपी विधायक

REPORT – LALIT PANDIT /NOIDA

देश का प्रधानमंत्री भले ही देश के लिए मर मिटे और सूबे के मुखिया अपने विधायकों को जनता से साथ हमेशा अच्छा व्यवहार रखने की बात कही.

लेकिन कुछ नेता अपनी हरकतों ने बाज नहीं आते मामला ग्रेटर नॉएडा के टोल प्लाजा का है.

टोल प्लाजा पर मारपीट

जहाँ गढ़मुक्तेश्वर से विधायक कमल सिंह अपनी बस से नोएडा जाते समय उन्हें जेवर टोल टैक्स माँगा.

तो वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ नीचे उतरे और टोल कर्मिओं के साथ मार-पीट कर जबरन अपनी बस को टोल टैक्स दिए बिना निकाल ले गए।

अपनी फिल्म के एक साल पूरे होने पर सोनम ने जताई खुशी, बन सकता है सीक्वल

पीड़ित कर्मिओं ने जेवर थाने में तहरीर देकर आरोपी विधायक व उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

तस्बीरों में दिखने वाली ये जगह ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थित जेवर टोल टैक्स है जहाँ आप सीसीटीवी में देख सकते है। कि कैसे गढ़मुक्तेश्वर के दबंग बीजेपी के विधायक कमल सिंह अपनी दबंगई दिखा रहे हैं।

दरअसल आपको बता दें कि रविवार के दोपहर करीब 3 बजे बाजना की और से ये विधायक अपनी बस से आये और टोल कर्मिओं को टोल टैक्स दिए बिना जबरन जाने लगे जब इस बात पर कर्मिओं ने कहा सुनी की तो विधायक कमल सिंह और उनके कार्यकर्त्ता बस में से उतरे और खूब मार-पीट करने के साथ गली गलौज करते हुए चले गए।

पीड़ित टोल कर्मिओं ने इसकी शिकायत थाना जेवर में की है और पुलिस ने तहरीर और सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू करदी है।

LIVE TV