जोमैटो डिलीवरी बॉय- महिला विवाद पर बोलीं परिणीति चोपड़ा, तेज़ी से वायरल हो रहा उनका यह ट्वीट

बेंगलुरु की महिला और जोमैटो डिलीवरी बॉय के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने जोमैटो कंपनी से इस पूरे मामले पर पब्लिक रिपोर्ट देने का अनुरोध किया है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बेंगलुरु के जोमैटो डिलीवरी बॉय और एक महिला के बीच हुआ विवाद ने तूल पकड़ लिया है। महिला ने जोमैटो डिलीवरी बॉय पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया था उसने महिला पर हमला किया है जिसके बाद लोगों में डिलीवरी बॉय के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा था। लेकिन, जब से डिलीवरी बॉय का बयान आया है तब से मामला पूरा उल्टा पड़ गया है। उसने उल्टा महिला पर आरोप लगाते हुए बताया कि महिला ने ही उस पर चप्पलें चलाई थीं और गालियां दी थीं। सोशल मीडिया पर अब डिलीवरी बॉय के प्रति संवेदना की लहर चल पड़ी है। अब इसी मामले पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट करीं हैं। उन्होंने जोमैटो कंपनी से इस पूरे मामले पर पब्लिक रिपोर्ट देने का अनुरोध किया है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

परिणीति ने ट्वीट किया, “जोमैटो इंडिया कृपया सत्य की खोज करें और सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट करें… यदि शख्स निर्दोष है (और मेरा मानना है कि वह है), कृपया हमारी मदद करें महिला को दंडित करने में। यह अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है…कृपया मुझे बताएं कि मैं कैसे मदद कर सकती हूं। #ZomatoDeliveryGuy”

बता दें कि परिणीति के इस ट्वीट पर जमकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। उनका यह ट्वीट जंगल में आग की तरह फैल रहा है। पीड़ित महिला ने डिलीवरी बॉय द्वारा लगाए आरोपों को खारिज करते हुए मीडिया से कहा, ‘मेरा ऑर्डर 59 मिनट में आने वाला था। लेकिन मैंने कुछ देर बाद देखा तो डिलीवरी टाइम 61 मिनट हो चुका था। मैं उनसे कह रही थी कि वो बहस न करें। हम मेहनत से पैसे कमाते हैं। मैं ऑर्डर के पैसे दे रही थी तो कस्टमर सपोर्ट से इस बात पर लड़ना मेरा अधिकार था। मैं उनसे कहती रही कि या तो मेरा ऑर्डर कैंसिल करो या फिर इसे फ्री करो। मैंने उनसे कहा कि अगर ऑर्डर टाइम पर नहीं आया तो आपके पास कैंसिल करने का ऑप्शन होता है।’

LIVE TV