
मुंबई : जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म स्टारर ‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण’ का फर्स्ट लुक लॉन्च हो चुका है. इस लुक को जॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. यह जॉन का फर्स्ट लुक है.
इस फर्स्ट लुक में जॉन नए अंदाज में दिख रहे हैं. वह दौड़ते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके पीछे मिलेट्री कैंप दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : दीपक डोबरियाल के लिए चरित्र अभिनेता अपमानजनक शब्द नहीं
फोर्स 2 के बाद जॉन की यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल करेगी. फोर्स 2 साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी एक्शन अवतार में नजर आई थीं.
जॉन के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में जॉन के अपोजिट डायना पेंटी नजर आएंगी.
इससे पहले भी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. इस पोस्टर में मैप के साथ जॉन की झलक भी देखने को मिली थी. इस फिल्म का निर्दशन अभिषेक शर्मा ने किया है.
यह फिल्म 8 दिसम्बर को रिलीज होगी.
Embark on an extraordinary journey this December with @ParmanuTheMovie #ParmanuTheStoryOfPokhran @johnabrahament @kriarj pic.twitter.com/ZgL3bbFz2W
— John Abraham (@TheJohnAbraham) August 14, 2017