जेट एयरवेज का विमान पाकिस्तान की तरफ मोड़ा गया

जेट एयरवेजनई दिल्ली: जेट एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि उसकी एक उड़ान को पाकिस्तान के कराची की तरफ मोड़ दिया गया है। यह कदम विमान में एक आपात चिकित्सा स्थिति पैदा होने के बाद उठाया गया।

एयरलाइन के मुताबिक, दिल्ली से दोहा के बीच संचालित होने वाली उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 202 में किसी की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे सोमवार को कराची की तरफ मोड़ दिया गया।

लेकिन विमान के कराची में उतरते ही बीमार यात्री ने दम तोड़ दिया। उसे आपात चिकित्सा की जरूरत थी। विमानन कंपनी ने कहा कि विमान मंगलवार सुबह दिल्ली लौट आया।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा,”एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई और विमान के चालक ने आपात स्थिति के चलते विमान को किसी नजदीक के हवाईहड्डे पर उतारने का निर्णय लिया। विमान के पहुंचने से पहले ही चिकित्सा सहायता के लिए उचित इंतजाम कर दिया गया था, लेकिन कराची पहुंचते ही मरीज की मौत हो गई।”

विमानन कंपनी ने कहा कि बोइंग 737 विमान में 141 यात्री सवार थे।

LIVE TV