‘जिमी जिमी जिमी, आजा आजा आजा’ रशियन वर्जन जब डीजे पर बजेगा तो पप्पू भी नचेगा

जिमी जिमीमुंबई : बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रबर्ती को किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. मिथुन की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ का सुपरहिट गाना जिमी जिमी आजा आजा आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.

मिथुन के इस गाने ने बॉलीवुड में नए एरा की शुरुआत की .

इस गाने को पार्वती खान ने गाया और गोल्ड किंग बप्पी लहरी ने कंपोज़ किया था.

यह भी पढ़ें; अक्षय पेश करेंगे नई मिशाल, देश के लिए लाएंगे ‘गोल्ड’

अगर आप इस गाने को मिस कर रहे हैं तो आप इस गाने को एक नए अंदाज में भी सुन सकते हैं.

इस गाने का रशियन वर्जन बनाया गया है, जो पहले से भी ज्यादा धमाकेदार है.

यह भी पढ़ें; खुद पर हंसना सीखना चाहिए : भारती सिंह

गाने के कुछ बोल भले ही बदल गए हो लेकिन रशियन तड़के के बाद बॉलीवुड के लटके और झटको को मिस नहीं करेंगे.

जिमी जिमी रशियन वर्जन का वीडियो

इस गाने को देखने और सुनने के बाद बॉलीवुड के उस दौर की याद ताजा हो जाएगी.

इस गाने ने मिथुन को नई पहचान दिलाई थी और साथ ही बॉलीवुड में डिस्को डांस को इंट्रोड्यूस कराया था.

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Ur3ItYPAhsM]

LIVE TV