Huawei एक ऐसे स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में उभर कर आई है जो अपने फोन्स के साथ प्रयोग करने के लिए जानी जाती है और ये प्रयोग खासे सफल भी रहे हैं। बजट रेंज में Huawei के सब ब्रांड Honor के फोन्स ने धमाल मचाया तो प्रीमियम रेंज में भी Huawei किसी से कम नहीं है।
इस बात को साबित करता है Huawei का इस साल का फ्लैगशिप Huawei P30 Pro जबदस्त कैमरा, पावरफुल बैटरी, बेहतरीन डिस्प्ले और प्रीमियम लुक इस फोन को खास बनाते हैं। कैमरा तो इस फोन की यूएसपी है ही, बाकी मामलों में भी यह फोन किसी से कम नहीं है। एक महीने तक Huawei P30 Pro का इस्तेमाल करने के बाद।
आइए जानते हैं उम्मीदों पर कहां तक खरा उतरता है यह कैमरा बीस्ट फोन –
बता दें की सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो फोन का डिजाइन बेहद आकर्षक है। ड्यू ड्रॉप नॉच फोन की ज्यादा स्क्रीन को इस्तेमाल के लिए छोड़ता है। फोन के रियर पैनल में कैमरे की एक स्ट्रिप दी गई है जिसमें तीन कैमरे हैं। इसके पास में फ्लैश दिया गया है। फ्लैश के नीचे टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन के दाएं पैनल में वॉल्यूम रॉकर कीज दी गई हैं।
जहां इसी के नीचे पॉवर बटन दिया गया है। फोन के बाएं पैनल को कंपनी ने खाली छोड़ा है। फोन के निचले पैनल में सिम स्लॉट, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर दिया गया है।
फोन का बैक पैनल आकर्षक टेक्सचर के चलते काफी अपीलिंग है और काफी प्रीमियम अहसास देता है। डिजाइन की बात करें इस मामले में फोन काफी आगे है। लेकिन इस बजट में नॉच का होना थोड़ा निराश करता है। अगर कंपनी इसमें पॉपअप कैमरा देती तो यह फोन और धमाल मचा सकता था। बाजार में अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी वन प्लस 7 Pro को टक्कर देने में यह फोन केवल नॉच की वजह से ही मात खा सकता है।
वहीं कैमरे से इतर हटकर बात करें तो Huawei P30 Pro में किसी और चीज ने प्रभावित किया तो वह है इसकी बैटरी। 4200 mAh की बेहद शानदार बैटरी और वाकई बेहद तेज फास्ट चार्जिंग इस पोन को अलग की लेवल पर ले जाती है।
देखा जाये तो फोन पूरी तरह चार्ज करने के बाद आप सामान्य यूज करते हुए आराम से एक दिन से ज्यादा चला सकते हैं। चार्जिंग की बात करें तो 40 वाट का चार्जर वाकई बेहद फास्ट चार्जिंग करता है।
देखा जाये तो एक चीज जो हमने नोटिस की वह यह कि यदि आप इस फोन को इसी के चार्जर से चार्ज करते हैं तो स्क्रीन पर सुपर चार्जिंग लिखा दिखाता है और वहीं, यदि आप इस पोन को किसी अन्य कंपनी जैसे One Plus या Pixel के चार्जर से चार्ज करेंगे तो क्विक चार्जिंग लिखा दिखता है। कुल मिलाकर बैटरी के मामले में यह फोन बेजोड़ है। फोन पूरा चार्ज होने में मुश्किल से एख घंटे का समय लेता है।