जानिए बॉलीवुड की ये 8 एक्ट्रेस जो बिग बजट फिल्मों को कर चुके हैं रिजेक्ट…

मुंबई : बॉलीवुड में ऐसी कौन हीरोइन होगी जो तीनों खान के साथ काम नहीं करना चाहेगी। बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का सिक्का चलता है। ये तीनों स्टार्स बिग बजट फिल्में बनाते हैं ।

 

 

बॉलीवुड

वहीं साथ ही जो भी हीरोइन इन खानों के साथ काम करती है उसकी किस्मत चमक जाती है। दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा ऐसी स्टार्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड के इन खान के साथ काम कर हिट फिल्में दी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की कुछ अदाकारा ऐसी भी हैं जिन्होंने इन तीनों खान को एक झटके में ‘ना’ कर दिया था।

 

 

ऐश्वर्या राय बच्चन –

बता दें ऐश्वर्या राय ने आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में काम करने से मना कर दिया था। इसके पीछे की वजह यह थी कि उस वक्त ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड कॉन्सेस्ट की तैयारी कर रही थीं।

करीना कपूर खान –

जब करण जौहर ने एक फिल्म का ऑफर करीना कपूर को दिया था तो उनका कहना था कि उन्हें शाहरुख के बराबर ही फीस चाहिए। करण ने करीना की मांग को पूरी करने से इंकार कर दिया था। उन दिनों खबरों में ऐसी बातें भी सामने आईं  कि इस वाकये के बाद करीना और करण ने तकरीबन 9 महीने तक बात नहीं की थी।

शिल्पा शेट्टी –

जहां शिल्पा शेट्टी को जब ‘बादशाह’ फिल्म ऑफर हुई थी तो एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की इस बिग बजट फिल्म में काम करने से मना कर दिया। शाहरुख खान की ये फिल्म उनके करियर की टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। फिल्म में टि्वंकल खन्ना के काम को भी खूब सराहा गया था।

दीपिका पादुकोण –

दीपिका पादुकोण और सलमान खान को साथ में देखने की ख्वाहिश अभी तक अधूरी ही है । दीपिका ने सलमान की धमाकेदार फिल्म ‘सुल्तान’ का ऑफर ठुकरा दिया था। ‘सुल्तान’ ही नहीं बल्कि दीपिका सलमान की कई फिल्मों को ना कह चुकी हैं। इस लिस्ट में ‘किक’, ‘जय हो’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

काजोल –

काजोल ने आमिर खान की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ के ऑफर को ठुकरा दिया था। काजोल का मानना था कि इस फिल्म में उनके लिए कुछ भी नहीं है। वहीं करीना ने ये ऑफर स्वीकारा और आज बड़ी स्टार बन चुकी हैं।

अमृता राव –

अमृता राव को सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था। दरअसल अमृता को इस फिल्म में सलमान की बहन वाला रोल ऑफर हुआ था।

टि्वंकल खन्ना –

दरअसल टि्वंकल खन्ना को करण जौहर ने ‘कुछ कुछ होता है’ में सेकंड लीड रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया। इसके बाद करण ने रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया था।

 

LIVE TV