
आज के समय हर इन्सान आमिर बनना चाहता हैं. देखा जाये तो हर तरफ इतनी महंगाई का दौर चल रहा हैं.बतादें कि आमिर बन्ने के लिए अधिकतर लोग शोर्टकट अपनाने कि कोशिश करते हैं. लेकिन कभी – कभी ये कोशिश नाकाम भी होती हैं.
वहीं हर किसी के मन में यह सवाल होता है कि मेहनत की कमाई को कहां निवेश करें ताकि वित्तीय लक्ष्य तक पहुंचा जाए. फिलहाल म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बेहतर विकल्प हैं. पिछले दो दशक से म्यूचुअल फंड में लोग निवेश कर रहे हैं और उन्हें बेहतर रिटर्न भी मिले हैं.
खुशखबरी! फ्लिपकार्ट में चल रही है दमदार सेल , बेहद ही सस्ता मिल रहा हैं लैपटॉप…
लेकिन अगर कोई लंबे समय के लिए निवेश करना चाहता है तो उनके लिए SIP शुरू करने के लिए यह अच्छा समय है. उन निवेशकों को इस समय SIP शुरू करनी चाहिए जो कम से कम 3 से 5 साल तक निवेश जारी रखें. अगर कोई लगातार 10 साल तक SIP करता है तो वो बड़ा फंड जुटाने में सक्षम रहेगा.
वहीं म्यूचुअल फंड में SIP तीन तरीके से शुरू किया जा सकता है. पहला- म्यूचुअल फंड एजेंट के जरिये. दूसरा- ब्रोकर से ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर SIP करें. इसके अलावा तीसरा तरीका है कि म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान में निवेश करें. इसके लिए म्यूचुअल फंड की कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर निवेश करना पड़ता है.
SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका है. इसके जरिये निवेश करने पर अच्छा रिटर्न पाना आसान हो जाता है. म्यूचुअल फंड में निवेश का रास्ता बेहद आसान है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है.पिछले कुछ सालों में कई म्यूचुअल फंड में 20 फीसदी तक रिटर्न मिला है. अगर कोई 10 साल तक 2000 रुपये महीने SIP करता है और उसपर 12 फीसदी का रिटर्न मिले तो यह 4.6 लाख रुपये हो जाएगा.
म्यूचुअल फंड में 500 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. यानी म्यूचुअल फंड में निवेश के कोई बड़ी रकम की जरूरत नहीं होती है. हालांकि निवेश के हर महीने जारी रखने की जरूरत होती है.
दरअसल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कोई उम्र नहीं होती है. वित्तीय जानकार आज के दौर में हर किसी को म्यूचुअल फंड में निवेश की ही सलाह देते हैं. किसी भी उम्र के लोग म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं. अगर थोड़ी रिस्क के साथ लंबे समय तक एसआईपी के जरिए निवेश किया जाए तो दूसरे निवेश के तरीकों से ये बेहतर ऑप्शन साबित होगा. लंबे समय में महंगाई से सिर्फ म्यूचुअल फंड के रिटर्न ही लड़ सकते हैं.