
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के बागलकोट में चुनावी सभा को संबोधित किया गया हैं। वहीं पीएम ने एक बार फिर अपनी सभा में बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र किया और कहा कि आज पाकिस्तान दुनिया में जाकर चिल्ला रहा है बचाओ, ये मोदी मारता हैं।
बता दें की उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस कह रहे हैं कि चुनाव में बालाकोट का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए, इससे हमारा वोटबैंक प्रभावित होता है। मैं दोनों से पूछना चाहता हूं कि इनका वोटबैंक बालाकोट में है या बागलकोट में।
गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ने की आत्महत्या
पीएम मोदी का कहना हैं की जब हमने एयरस्ट्राइक की, तो चोट वहां लगी लेकिन दर्द यहां हुआ था। तब तो शुरू में लोग कह रहे थे कि बालाकोट हिंदुस्तान में है, सारे कह रहे थे कि मोदी झूठ बोल रहा है। जहां कोई कह रहा था कि कहीं बागलकोट में तो ऐसा नहीं हुआ हैं।
लेकिन उन्होंने कहा कि ये लोग पहले 12 सिलेंडर के नाम पर वोट मांगते थे, लेकिन हमने इस लिमिट को ही खत्म कर दिया. मुंबई हमले के बाद पिछली सरकार बस इससे खुश थी कि वह पाकिस्तान के नागरिक हैं। वहीं दुनिया में जाकर कांग्रेस की मजबूर सरकार रोती रहती थी, 2014 में जो मजबूत सरकार बनी पाकिस्तान के घर में जाकर आतंकियों को मारती हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भारत ने विकास और आत्मविश्वास की जो भी सीढ़ियां चढ़ी हैं, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ आपका आशीर्वाद है. मोदी ने सिर्फ आपके सेवक के नाते, आपके चौकीदार के नाते अपना काम किया है।जहां मजबूत सरकार क्या होती है, वो देखना है तो दिल्ली की तरफ देखो. मजबूर सरकार क्या होती है, अगर वो देखना है तो बंगलुरु की तरफ देखो।
खबरों के मुताबिक पीएम बोले कि बीते 1 वर्ष से यहां नेताओं का जो नाटक चल रहा है, वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. नाटक भी ऐसा जिसमें इमोशन है, रिवेंज है और इमोशन तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। उन्होंने कहा कि हर हफ्ते में, किसी न किसी रैली या प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशन बहे जा रहा हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नाटक के चक्कर में कर्नाटक में विकास के कार्य पूरी तरह ठप हैं। लेकिन किसान की कर्जमाफी का क्या हुआ? सिंचाई योजनाओं का क्या हुआ? सूखा राहत का क्या हुआ? और गन्ना किसानों की चिंता करने की तो फुर्सत यहां की सरकार को है ही नहीं हैं।आपको बता दें कि कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है, तो वहीं बाकी 14 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान हो रहा हैं।