
गैस उत्पादक कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार 1 अप्रैल 2019 से घरेलू परियोजनाओं की प्राकृतिक गैस की कीमत में इजाफा कर सकती है।
गैस की कीमतों को 10 फीसदी बढ़ाकर 3.72 डॉलर प्रति इकाई एमएमबीटीयू (मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह कीमत अक्तूबर 2015 से मार्च 2016 के बाद सबसे अधिक होगा।
इससे पहले सरकार ने 1 अक्तूबर, 2018 को प्राकृतिक गैस के घरेलू उत्पादकों को दी जाने वाली कीमत को 3.06 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 3.36 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दी थी।
मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सरकार के इस कदम से ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी गैस उत्पादक कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा।
एयर इंडिया विमान में हुई ऐसी घटना, जिससे पूरे देश में हो जायेगी शर्मसार…
सूत्रों के मुताबिक, कठिन क्षेत्रों से उत्पादित होने वाली गैस की दर भी बढ़ाकर करीब 9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की जा सकती है।
फिलहाल यह 7.67 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है। अगर ऐसा हुआ तो लगातार चौथी बार गैस की कीमतों में इजाफा होगा।