
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी नई फिल्म ग्राउंड जीरो की शूटिंग जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कर रहे हैं। जब वो शूटिंग खत्म करने के बाद पहलगाम के मेन मार्किट में गए, तो उनपर कुछ अनजान लोगों ने पत्थरबाजी की।

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी कश्मीर में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि जब इमरान फिल्म मेकर्स के साथ पहलगाम के मेन मार्किट में पहुंचे थे। तो उन पर कुछ अनजान लोगों ने पत्थर फेंकें। इस मामले की FIR पहलगाम पुलिस थाने में दर्ज कर ली गई है। पत्थरबाजी करने वाले लोगों पर धारा 147, 148, 370, 336, 323 लगाई गई है। अनंतनाग पुलिस द्वारा इस मामले में एक शख्स की पहचान कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। सामने आए बयान में पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ BSF के जवान पर आधारित है। इससे पहले फिल्म की शूटिंग श्रीनगर में भी चली थी। इस दौरान अभिनेता 14 दिनों तक श्रीनगर में थे। यहां पर इमरान ने एसपी कॉलेज में शूटिंग की थी। इस मौके पर इमरान अपने फैंस से भी मिलने वाले थे लेकिन किन्हीं वजहों से वह ऐसा नहीं कर पाए थे।
रणबीर कपूर और अनन्या पांडे ने शुरू की फिल्म शूटिंग, अनन्या के इंस्टाग्राम पोस्ट से मिली जानकारी