नई दिल्ली। केंद्र की बीजेपी सरकान ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा कर ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसको के इस कार्य से विपक्षी दलों में कुछ दिन उथल-पुथल भी रही लेकिन इस समय वहां स्थिति अच्छी नजर आ रही है।
इसको लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बड़ा बयान दिया है। डोभाल ने कहा है कि आर्टिकल 370 पर कश्मीर हमारे साथ है और कश्मीर की अधिकतर आबादी इसको हटाने के पक्ष में है।
जब से कश्मीर से 370 को हटाया गया है तब से देश में कई दल और नेता कश्मीर के हालात को लेकर खूब सियासत करते हुए दिखाई दिए हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि मोदी सरकार कश्मीरियों की आवाज दबा रही है। फिलहाल अब अजीत डोभाल ने कश्मीर की स्थिति को लेकर साफ कर दिया है कि, वहां के अधिकतर लोग सरकार के फैसले के साथ हैं। डोभाल ने कहा कि सिर्फ कुछ उपद्रवी तत्व हैं जो आर्टिकल 370 हटाने का विरोध कर रहे हैं।
अजित डोभाल ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने से कश्मीर में विकास होगा और रोजगार के मौके पैदा होंगे। डोभाल ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और कहा कि एलओसी के पास 230 पाकिस्तानी आतंकी देखे गए हैं जो घुसपैठ की कोशिश में हैं,जिसमें से कुछ तो पकड़े गए हैं। डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता है कि कश्मीर में शांति हो।
सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ब्लीच करना पड़ सकता है भारी, इससे बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
डोभाल ने कहा कि सेना के अत्याचारों का कोई सवाल नहीं उठता, राज्य (जम्मू-कश्मीर) पुलिस और कुछ केंद्रीय बल सार्वजनिक व्यवस्था संभाल रहे हैं। भारतीय सेना वहां आतंकियों से लड़ने के लिए है। जम्मू-कश्मीर के 199 पुलिस स्टेशन एरिया में से केवल 10 में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हैं। बाकी पर कोई प्रतिबंध नहीं है।