
कांदीवली पश्चिम के कचपड़ा इलाके में चोरों के सिर मुंडवा और कपड़े खुलवाकर गलियों में घुमाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। कांदीवली पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि स्थानीय लोगों को चोरों को पुलिस को सौंपना चाहिए था। वहीं इन दोनों चोरों की पहचान अक्षय और विकास के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि दोनों ही चोर बुधवार देर रात एक घर में चोरी के लिए घुसे थे। उन्होंने वहां से मोबाईल फोन और 30 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ किया। हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार चोरों ने बताया कि उन्हें एक कमरे में रखा गया और वहां उनसे मारपीट हुई। इसके बाद उनके कपड़े खुलवा दिये गये। दोनों आरोपियों के कबूल करवाया गया कि उन्होंने चोरी की और उसका वीडियो भी बनवाया गया।
फिलहाल पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों से पूछताछ कर रही है इसी के साथ उस शख्स की तलाश की जा रही है जिसने वीडियो बनाया।