घूस लेने वाले सहायक शोध अधिकारी पर गिरी गाज, एंटी कर्पशन टीम ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने आज यानी सोमवार को सीएमओ कार्यालय में छापे मारी की। इस दौरान टीम के हाथ घूस लेते हुए सहायक शोध अधिकारी लगे। टीम ने सहायक अधिकारी को रंगे हाथो धरा। जानकारी के अनुसार तरवां स्थित एक निजी अस्पताल के लाइसेंस रिन्यूअल के एवज में यह धनवसूली की जा रही थी। सहायक शोध अधिकारी को एंटी कर्पशन की टीम द्वारा शहरल कोतवाली आग्रिम कार्रवाई के लिए ले जाया गया है।

शहर कोतवाली में घूस लेने के मामले में सहायक शोध अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सीएमओ कार्यालय में काम के नाम पर धन वसूलना तो आम बात है। कोतवाली में आए दिन इस मामले में शिकायतें आती रहती हैं। आपको बता दें कि तरवां के किशोरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के लाइसेंस रिन्यूअल के नाम पर पीड़ित डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव से घूस मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत उन्होंने प्रयास संस्था को दी। सूचना मिलते ही प्रयास संस्था द्वारा एंटी कर्पशन टीम गोरखपुर से संपर्क किया गया। जिसके बाद सहायक शोध अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

LIVE TV