गोंडा में सामने आया अनोखा मामला, मृत व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कर ली FIR, करा दिया बयान

Report – Vishal Singh/Gonda

वो कहते हैं न कि पुलिस है कुछ भी कर सकती है जी हां योगी की पुलिस ने कुछ ऐसा है किया है . यूपी के गोंडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने यह साफ कर दिया है नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकती है पुलिस . तभी तो 2007 में जिसकी मौत हो गयी हो उसी के खिलाफ दस साल बाद 2017 में एफआईआर दर्ज कर लिया.

फिलहाल अगर इतना ही होता तो शायद गनीमत थी मामले की विवेचना कर रहे सीओ साहब ने परलोकवासी का बयान भी दर्ज कर लिया और चार्टशीट भी फाइल कर दी।

मृतक पर FIR

आप आपको बता दें कि मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब चार्टशीट फाइल होने के बाद एससीएसटी के विशेष न्यायाधीश ने संबंधित आरोपी को सम्मन जारी किया जिसको लेकर पुलिस मृतक के घर पंहुची तो स्थित साफ हो गयी और ग्राम प्रधान ने स्थिति को साफ करते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र भी पुलिस को दे दिया।

अपने मृत बेटे के खिलाफ हुई एफआईआर की जानकारी इस बेबस बाप को हुई तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई. जिसके बाद उसने कोर्ट कचहरी और पुलिस के चक्कर लगाने शुरू कर दिये।

देवी पाटन मण्डल के डीआईजी से मिलने पंहुचे जिले के मनकापुर थानाक्षेत्र के झिलाही गांव निवासी मृतक के पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे बेटे शिवम सिंह की तालाब में डूबने से मौत सन 2007 में हुई थी और विपक्षी द्वारा मेरे बेटे के खिलाफ सन 2017 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और सीओ ने बयान दर्जकर चार्टशीट भी लगा दी।

पुलिस पर आंख बंदकर काम करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित सुरेन्द्र की मांग है कि तत्कालीन सीओ शंकर प्रसाद के साथ जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही है न्यायालय उन्हें दंडित है क्योंकि इस लापरवाही से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेंस पंहुचा है और उसके मान कि हानि हुई है।

परलोक वासी का बयान दर्ज करने वाले शिव शंकर प्रसाद 2017 में गोंडा के मनकापुर सीओ पद पर तैनात थे वर्तमान में बहराइच जनपद के महेशी सीओ हैं पुलिस के इस अनोखे काम से इतना तो साफ ही हो गया कि अगर पुलिस चाह ले तो स्वर्गवासी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे भी कटघरे में खड़ी कर सकती है।

वर्ल्ड कप 2019: आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, ये 6 खिलाड़ी दिला सकते हैं रिकॉर्ड जीत

अपनी पुलिस के इस अनूठे कार्य के बारे में बताते हुए देवीपाटन मंडल के डीआईजी राकेश सिंह में कहा कि सुरेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति मुझसे मिले हैं और उन्होंने बताया है कि मेरे मृतक बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बारे में मैंने संबंधित एसपी से रिपोर्ट मांगी है. दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी साथ ही चार्जशीट सीट लगाया गया है तो न्यायालय भी इस मामले का संज्ञान लेगा।

LIVE TV