आ गया गूगल का ये फोन जो jio की कर देगा छुट्टी, कीमत है सिर्फ 500 रूपये

दुनिया की जानी-मानी सर्च इंजन कंपनी Google ने मात्र 500 रुपये में 4G फीचर फोन WizPhone WP006 लॉन्च किया है। इस फोन का मुकबला JioPhone से होगा। इस फोन का लुक और डिजाइन काफी हद तक JioPhone से मिलता है। साथ ही इस फीचर फोन में गूगल असिस्टेंट भी दिया गया है। आइए, जानते हैं इस फीचर फोन के फीचर्स के बारे में-

गूगल विज फ़ोन

 

इस फोन को फीचर की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 512MB का रैम दिया गया है। फोन JioPhone की तरह ही KaiOS पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

शहीद इंस्पेक्टर सुबोध के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री योगी, न्याय का दिलाया भरोसा

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें VGA कैमरा दिया गया है। इस फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में IDR 99,000 (लगभग 490 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का QWVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240×320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यल कोर प्रोसेसर और 512MB रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

इसमें 4GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर VGA कैमरा मौजूद है।

LIVE TV