क्या सही में Signal ऐप है Whatsapp से ज्यादा सुरक्षित? यह मुख्य कारण बनाते हैं इस ऐप को खास
वैभव कुमार सिंह, लखनऊ। आज कल की भाग दौड़ भरे जीवन के बीच इंस्टेट मेसेजिंग एप्प व्हाट्सएप ने लोगो की जिंदगी में एक खास जगह बनाली थीं। लेकिन अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करने के कारण यह चर्चा का विषय बना हुई है। बता दें कि अपनी पॉलिसी में करीब 12 तरह के बदलाव करने की बात व्हाट्सएप के द्वारा की गई है। यूज़र्स के व्हाट्सएप अकॉउंट का निजी डाटा फेसबुक को शेयर करना होगा। जो कि यूज़र्स की निजिता का हनन होगा। इसी बीच हाल ही में दुनिया के अमीर व्यक्ति बने एलन मास्क ने अपने ट्वीट में बताया कि वह व्हाट्सएप का नही बल्कि Signal एप्प का उपयोग करते है।
एलन मास्क के ट्वीट के बाद सिगनल एप्प को डाउनलोड करने वालो की होड़ आगई है। आइये जानते है सिगनल एप्प के बारे में जो उसको व्हाट्सएप से अलग बनाते है। सिगनल एप्प की खास बात यह हैं कि यह यूज़र्स के डाटा को किसी को भी शेयर नही करता है। एप्प यूज़र्स की निजिता का खास ख्याल रखता है। यह एप यूज़र्स के असुरक्षित बैकअप को क्लाउड पर भी नही भेजता। इतना ही नहीं बल्कि यह इनक्रिप्टेड डाटाबेस को आपके फ़ोन में ही सिक्योर रखता है।
यह फीचर हैं सबसे खास-
Signal एप्प में एक ऐसी खासियत हैं जो उसे व्हाट्सएप से उसे काफी अलग बनाती हैं। एप्प में Data Linked to You फीचर दिया हुआ हैं। इस फीचर को इनेबल करने के बाद कोई भी आप की चैट का स्क्रीनशॉट नही ले पाएगा। इससे या स्पष्ट होता हैं की सिगनल एप्प यूज़र्स की निजिता का खास ख्याल रखता हैं।
गायब करता हैं मैसेज
Signal एप्प की एक और खासियत की इसमे आप के मैसेज को ऑटोमेटिक गायब कर सकता हैं। इसमे 10 सेकंड से लेकर 1 हफ्ते तक का टाइम सेट कर सकता है यूजर। सेट किये टाइम में मैसेज ऑटोमेटिक गायब हो जाएगा।