आईपीएल : कोलकाता के खिलाफ सुपरजाएंट की एक और जीत की कोशिश

कोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता| अपने पिछले मैच में बेन स्टोक्स के शानदार शतक की मदद से अहम जीत दर्ज करने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम अपने अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की मजबूत टीम के सामने उतरेगी। बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच में पुणे की कोशिश प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी संभावना को और मजबूत करने की होगी।

वहीं, कोलकाता का लक्ष्य जीत हासिल कर आठ टीमों की तालिका में मुंबई इंडियंस को पछाड़ कर फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने का होगा।

अपने पिछले मैच में पुणे ने गुजरात लायंस को पांच विकेट से मात दी थी। इस मैच में आईपीएल-10 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने पुणे के लिए 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के मद्देनजर कोलकाता के लिए स्टोक्स को जल्द से जल्द आउट करने की चुनौती होगी।

इस सीजन में अब तक खेले गए 10 में से सात मैचों में जीत हासिल करने के साथ ही कोलकाता ने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हराया था।

पुणे और कोलकाता की टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। इससे पहले गौतम गंभीर की टीम ने 26 अप्रैल को खेले गए मैच में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे को सात विकेट से हराया था।

शानदार फार्म में चल रहे नाथन कल्टर नाइल, कुलदीप यादव और क्रिस वोक्स के दम पर कोलकाता की गेंदबाजी मजबूत है, वहीं कोलकाता की बल्लेबाजी कप्तान गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे के इर्द गिर्द घूमती है। साथ ही सुनील नरेन भी उसके लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सुपरजाएंट पर नजर डाली जाए, तो स्टोक्स के अलावा अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी, डेनियल क्रिस्टियन, अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी भी अच्छी फार्म में हैं, वहीं वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज कोलकाता के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

टीम :

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजपूत, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमान पावेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष और कोलिन डी ग्रैंडहोमे।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, महेंद्र सिंह धौनी, अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसिस, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, ईश्वर पांडे, एडम जाम्पा, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चहर, उस्मान ख्वाजा, मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, राहुल चहर, डेनियल क्रिस्टिन, लॉकी फग्र्यूसन, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, राहुल त्रिपाठी और इमरान ताहिर।

LIVE TV